एटा, जून 9 -- थाना बागवाला के एक गांव निवासी पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि शादी थाना मिरहची के गांव नगला दत्ती निवासी युवक के साथ हुई थी। दहेज की खातिर परेशान करने लगे, जिसके बाद उन्होने वाद दायर किया था। दोनों का तलाक नहीं हुआ है। एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि बिना तलाक दिए आठ जून को आरोपी पति ने बागवाला क्षेत्र के एक गांव से दूसरी शादी कर ली है। आरोप है कि बागवाला पुलिस से शिकायत की गई उसके बाद मामले में कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से जाकर शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...