हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एक शादीशुदा युवक ने सोशल मीडिया पर किशोरी से संपर्क कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। घरवाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपी किशोरी को भगा ले गया। अब आरोपी किशोरी के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत पर मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 13 नवंबर की दोपहर घर से निकली थी। उसके बाद लौटकर नहीं आई। आरोप है कि धूमाखेड़ा नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर निवासी बंटी पुत्र गुरनाम उनकी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया। किशोरी के पिता का कहना है कि बंटी पहले से ही शादीशुदा है। बंटी उनकी बेटी से सोशल मीडिया के जरिये मिला और अपनी बातों से उसे फंसा लिया। अब आरोपी उन्हे...