बरेली, अक्टूबर 12 -- - मायके में रह रही थी युवती, पिता ने थाना बिथरी चैनपुर में दर्ज कराई आरोपी पर रिपोर्ट बरेली, मुख्य संवाददाता। झारखंड की रहने वाली युवती को समुदाय विशेष के युवक ने बरेली बुलाया और लेकर फरार हो गया। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। झारखंड में जिला पलामू के थाना पाटन क्षेत्र की रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का विवाह एक मई 2015 को वहां के थाना तरहसी क्षेत्र के युवक से हुआ था। मगर पति से मनमुटाव की वजह से बेटी उनके साथ मायके में ही रह रही थी। इसी बीच फेसबुक पर उसका परिचय बिथरी चैनपुर के गांव आलमपुर गजरौला निवासी फारुख से हो गया। 22 अगस्त को उनकी बेटी फारुख के कहने पर घर से चली आई और बरेली में रजऊ जीरो प्वाइंट पर बस से उतर गई। इसके बाद फारुख वहां पहुंचा और शादी का झांसा देकर उसे...