पूर्णिया, जून 25 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र में एक शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। मामला सोमवार का है। जलालगढ़ थानाक्षेत्र के रहने वाले महिला के भाई ने यह कहकर प्राथिमकी दर्ज कराई कि उसकी बहन को एक युवक बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से ले जा रहा था जिसे पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया। उसका कहना था कि उसकी बहन अररिया जिले के सिमराहा थानाक्षेत्र में अपने ससुराल में रहती है। बीते 23 जून की दोपहर तीन बजे अपने मायके जलालगढ़ आई थी। कुछ देर बाद वह बिना बताए कहीं चली गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि उसे सांपा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक बहला-फुसलाकर शादी की नियत से अपने साथ ले जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जलालगढ़ सीमा स्थित काली मंदिर के पास दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को कब्जे में ...