संवाद, जुलाई 19 -- यूपी के वाराणसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मिर्जामुराद पुलिस ने शादीशुदा युवती को प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण करने, उसका धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी चंदौली के जमालपुर मवई (अलीनगर) का रहने वाला है। युवक की पहचान मजहर के तौर पर हुई है। पुलिस ने मिर्जामुराद से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मिर्जापुर के चुनार की युवती की शादी मिर्जामुराद के एक गांव के रहने वाले युवक से साढ़े तीन साल पहले हुई थी। पति गुजरात में नौकरी करता है। विवाहिता को एक बच्ची भी है। चार महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए विवाहिता का संपर्क मजहर से हुआ। इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे और उनकी नजदीकी बढ़ गई। कुछ दिन पहले विवाहिता मासूम बच्ची को ससुराल में छोड़कर मजहर के साथ मुं...