पिथौरागढ़, दिसम्बर 13 -- प्रेम, इश्क, महोब्बत कहने को तो अलग-अलग शब्द हैं, लेकिन इन्हें एक सुखद एहसास के तौर पर देखा जाता है, जो लोगों की जीवन में खुशियां लेकर आता है। लेकिन बेरीनाग में एक विवाहिता और उससे करीब आधी उम्र के युवक की प्रेम कहानी ने एक, दो नहीं बल्कि चार घरों की खुशियां उजाड़ने का काम किया है। महिला की जाने के बाद दो बच्चों के सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है और परिवार बिखर गया है। वहीं युवक के पिता और दो ताऊ की गिरफ्तारी के बाद तीन घरों में भी वर्तमान में अब दुःख, चिंता के सिवाय कुछ नहीं है।बनबसा में बरामद हुआ महिला का शव पिथौरागढ़ के बेरीनाग के विवाहित महिला और युवक के प्रेम प्रसंग मामले में पुलिस ने एक शव भी बरामद किया है। पुलिस को अब डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सात अक्तू...