हिन्‍दुस्‍तान संवाद, अप्रैल 22 -- यूपी के आगरा में एक शादीशुदा महिला से मिलने के लिए रात में चुपके से उसका प्रेमी आया था। दोनों कमरे में थे। मुलाकात के दौरान थोड़ा बेपरवाह हुए तो आवाजें बाहर जाने लगीं। घरवाले जाग गए। शक होने पर ससुरालवालों ने महिला के कमरे की तलाशी ली। कमरे में पहले तो कोई दिखा लेकिन जब संदूक खुलवाकर देखा गया तो अर्धनग्न स्थिति में महिला का कथित प्रेमी उसमें छिपा मिला। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद प्रेमी और महिला दोनों के होश फाख्‍ता हो गए। गुस्‍साए ससुरालवालों ने प्रेमी को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। महिला का पति ट्रक ड्राइवर है। अक्‍सर घर के बाहर रहता है। मामला, आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालां...