पूर्णिया, मई 18 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज मुसहरी निवासी कैलाश ऋषि ने पत्नी के अपहरण को लेकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है l उसका कहना है कि वह दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है। घर पर पत्नी अकेली रहती थी। इसी बीच बीते चार मई को रात्रि नौ बजे मीरगंज नगर पंचायत निवासी मो. आशिक और मो. रमजानी घर आकर पत्नी को आवाज दी। पत्नी बाहर निकली उनलोगों ने जबरन मुंह में कपड़ा ठूंसकर बाइक पर लेकर फरार हो गया l घटना की सूचना मिलते ही जब घर पहुंचा तो पत्नी की कई जगहों पर खोजबीन की। लोगों द्वारा उसके अपहरण की जानकारी मिली तो आरोपी के घर पूछताछ करने पर सभी गाली-गलौज करने लगे। थानाध्य्क्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि मो. आशिक एवं उसके पिता मो लुकमान समेत मो. रमजानी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...