नई दिल्ली, जून 20 -- यूपी में विधवा पेंशन योजना के सत्यापन में 40 हजार अपात्र महिलाएं मिली हैं। डोर-टू-डोर कराए गए सघन सर्वे में यह हकीकत सामने आई है, जिसमें विधवा होने के बाद दूसरी शादी करने वालीं महिलाएं, मृतक और ऐसी महिलाएं जिनके दस्तावेज सही नहीं हैं, वह शामिल हैं। बता दें इस महीने के अंत तक अप्रैल, मई व जून महीने की पेंशन विधवाओं के खाते में भेज दी जाएगी। किसी भी कीमत पर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सख्त निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।34.90 लाख लाभार्थी ऐसे में अब इन्हें पात्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। अभी तक विधवा पेंशन पाने वाली महिलाओं की संख्या 35.40 लाख थी जो अब घटकर 34.90 लाख हो गई है। जल्द विधवा पेंशन की पात्र महिलाओं के खाते में तीन महीने की पेंशन राशि भेजी जाएगी। महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि बीते...