नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- मां और बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खास और सबसे सुंदर रिश्तों में से एक है। मां ही बेटी की सबसे पहली दोस्त होती है, जो उसे जीवन के उतार-चढ़ावों के लिए तैयार करती है। तभी तो कहते हैं कि एक बेटी के व्यक्तित्व पर उसकी मां का असर सबसे गहरा होता है। इस बात में भी कोई दोराय नहीं कि मां की ममता और परवरिश ही बेटी के ससुराल में रिश्तों की नींव तय करती है। लेकिन कभी-कभार मां का बेइंतहा प्यार, चिंता और दखल, अनजाने में ही बेटी के ससुराल के नाजुक रिश्तों पर असर डाल सकता है। अगर मां जरा सी सावधानी ना बरतें, तो बेटी के नए घर में रिश्ते उलझ सकते हैं और उसका संवरता संसार बिखर सकता है। आइए जानते हैं बेटी का नया जीवन खुशियों से भरा रहे, इसके लिए मां को कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए।बेटी के ससुराल की बातों में दखल देना जब भी बेटी...