बदायूं, मई 23 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के घर पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला जिसे वह अपना प्रेमी बता रही थी, उसकी कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई है। महिला का कहना था कि उसने उसे अपना पति माना है और वह अब इसी घर में उसके साथ रहेगी। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी आठ मई को दातागंज क्षेत्र में की थी। शादी को कुछ ही दिन हुए थे कि बुधवार 21 मई को उनके घर पर एक महिला पहुंच गई, जो दो बच्चों की मां है। महिला का कहना है कि वह और युवक नोएडा में एक साथ रह चुके हैं। उसने युवक को अपना पति माना है, इसलिए अब वह उसी के साथ इसी घर में रहेगी। महिला ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया, जिससे वहां बखेड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने महिला से कहा कि वह थाने जाकर शिकायत दर्ज कराए। इ...