रांची, दिसम्बर 9 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना क्षेत्र के बारकुली गांव की युवती निशा कुमारी उर्फ़ निशु ने मंगलवार को उस समय ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली, जब उसे पता चला कि उसका प्रेमी अमित महतो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। निशा का प्रेम संबंध कर्रा थाना क्षेत्र के वन गनालोया निवासी अमित महतो से था। परिजनों ने बताया कि दोनों की शादी के लिए पांच दिसंबर को छेका होने वाला था, लेकिन अमित ने बहाने बनाकर छेका तुड़वा दिया। इसी दौरान निशा को अमित की शादी और बच्चों की सच्चाई का पता चला, जिससे वह सदमे, आक्रोश और तनाव में आ गई। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका: ज़हर खाने के बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी, तो अमित ही उसे तोरपा रेफ़रल अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे खूंटी सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया गया। इल...