निज संवाददाता, जुलाई 23 -- बिहार के जहानाबाद जिले में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया। लोगों ने प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ लिया औ उसकी लाठी-डंडे एवं ईंट-पत्थरों से जमकर पिटाई की। सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने युवक को घर में बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाने की कोशिश की। मगर लोग किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद हालात को काबू में करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों को मौके पर आना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रेमी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। प्रेमी और प्रेमी दोनों पहले से शादीशुदा हैं। यह वाकया काको प्रखंड के भेलावर ओपी क्षेत्र स्थित रामदानी गांव का है। मंगलवार देर रात प्रेमी-प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ...