अमरोहा, दिसम्बर 16 -- नौगावां सादात (अमरोहा), संवाददाता। प्रेम प्रसंग के चलते सोमवार को विवाहिता से मिलने कस्बे पहुंचे हरिद्वार के युवक को एंटी रोमियो टीम ने पकड़ लिया। युवक विवाहिता से मोबाइल पर लगातार संपर्क में था। विवाहिता के पति को उसकी गतिविधियों पर संदेह हो गया था। इससे पहले कि दोनों की मुलाकात होती, पति ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार के आरोप में हिरासत में लेकर चालान कर दिया। मामला कस्बे के एक मोहल्ले से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी का उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना लक्सर क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर आदमपुर निवासी आफताब आलम से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीते करीब दो माह से दोनों के बीच फोन पर बातचीत चल रही थी। विवाहिता के व्यवह...