मुरादाबाद, जुलाई 10 -- क्षेत्र के एक गांव में विवाह समारोह में उस समय हंगामा हो गया,जब प्रेमी अपनी विवाहित प्रेमिका से जबरन मिलने पहुंच गया, जिससे समारोह स्थल पर मामला गरमाया गया। मौके पर पहुंचे प्रेमी की विवाहित प्रेमिका के पति से मारपीट हो गई। विवाहिता की ओर से कोतवाली पुलिस से प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई को कहा। वहीं दूसरी ओर से पति ने पत्नी से यहां तक कह दिया कि वह अगर प्रेमी के साथ जाना चाहती है, तो वह उसे तलाक देने को भी तैयार है। विवाहित के इंकार के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती का पड़ोसी गांव के युवक से कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पूर्व युवती का विवाह हो गया लेकिन विवाह हो जाने के बाद भी प्रेमी ने पीछा नहीं छोड़ा और बीते दिन हरिया वाला में विवाह समारोह में विवा...