इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- बकेवर, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को महिला के पति ने रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों की मदद से प्रेमी की जमकर पिटाई की गई और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस दौरान हुई झड़प में महिला का पति भी घायल हो गया। क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात करीब 11 बजे एक युवक घर में पीछे की ओर बने जीने के रास्ते से भीतर घुसने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान घर के अंदर सो रहे गृहस्वामी को किसी के आने-जाने की आहट सुनाई दी। उसने ललकारा तो आरोपी ने खुद को छुड़ाने के लिए उसे धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिरकर घायल हो गया। इसके बाद गृहस्वामी ने हिम्मत जुटाई और शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया। कुछ ही देर में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद ...