मेहसाणा, नवम्बर 3 -- पहले तो वह प्रेमिका से उसकी शादी के बाद भी बातचीत करता रहा और फिर जब पकड़ा गया तो उसे देखते रहने के लिए नया तरीका खोज लिया। गुजरात के मेहसाणा जिले में एक शख्स ने प्रेमिका के घर के पीछे झाड़ियों में एक सीसीटीवी कैमरा लगा दिया था। इसके जरिए वह उस पर 24x7 नजर रखता था। प्रेमिका के पति ने हाल ही में जब वह कैमरा पकड़ा तो पुलिस को शिकायत दी। मेहसाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता काडी तालुका के एक गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। आरोपी के साथ उसका 10 साल से प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी दोनों में बातचीत होती रही। फोन पर अक्सर दोनों मैसेज या कॉल के जरिए बातचीत करते थे। लेकिन उसके पति ने एक दिन जैब मैसेज देख लिया तो उनका राज खुल गया। इसके बाद पति ने उसे प्रेमी से रिश्ता खत्म करने को मनाया। महिला ने अपने प...