बांदा, मई 17 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में शादीवाले घर में चूल्हे के बगल रखे रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इससे चीख-पुकार मच गई। लगातार तीन सिलेंडर धमाके साथ फटने से शादीवाला पूरा घर उजड़ने के साथ मोहल्ले में हड़कंप मच गया। विकराल आग ने युवती की शादी का पूरा सामान, गृहस्थी जलाकर राख कर दी। दमकल काफी मशक्कत के बाद आग को काबू कर पाई। युवती की मां और भाई झुलस गए। कस्बे के अंबडेकरनगर निवासी सुनीता पुत्री स्वर्गीय रामलाल वर्मा की शनिवार को बारात आनी है। गुरुवार रात घर में तेल व माई बनाने का कार्यक्रम चल रहा था। चूल्हे में माई बनाई जा रही थी। अचानक बगल में रखे तीन रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। घर के अंदर मौजूद महिलाएं, बच्चों समेत सभी लोग चिल्लाते हुए बाहर को भागे। कोई कुछ कर पाता, इससे पहले दो गैस सिलेंडर तेज धमका ...