फतेहपुर, दिसम्बर 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। रेलवे ने शादीपुर रेलवे फाटक पर लगे हाईट गेज को कम कर दिया है। जिससे अब यहां से बड़े व ओवरलोड वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा। दरअसल ओएचई में (ओवर हेड इक्यिूपमेंट) वाहनों के ऊपर तक लदा सामान टच करने के कारण होने वाले खतरे को देखते हुए रेलवे द्वारा सुरक्षा के द्रष्टिगत यहां से होने वाले आवागमन को बंद किया गया है। 50 नंबर ओवर ब्रिज को दुरुस्त करवाए जाने को लेकर इस पुल से वाहनों का आवागमन बंद होने के बाद हल्के व भारी वाहन शादीपुर रेलवे फाटक से व हरिहरगंज रेलवे ओवरब्रिज से होकर आवागमन कर रहे थे। जिससे शादीपुर रेलवे फाटक पर वाहनों का लोड बढ़ने के चलते फाटक खुलने की दशा में जाम लग रहा था। वहीं जाम के चलते ट्रेनों की समय बद्धता पर भी असर पड़ रहा था। वहीं ओवरलोड वाहनों का आवागमन होने के कारण ओएचई पर भी खतरा म...