गया, जून 29 -- शादीपुर पंचायत सरकार भवन में शनिवार को बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदस्य कृष्ण मुरारी ठाकुर ने बताया कि समिति 18 वर्ष तक के बच्चों के चौमुखी विकास के लिए काम करती है। बालश्रम, बाल विवाह, शोषण और पलायन पर रोक लगाना इसका मुख्य उद्देश्य है। 6 से 14 वर्ष के बच्चों का स्कूलों में नामांकन और कम उम्र के बच्चों को विद्यालय में बनाए रखने पर जोर दिया गया। मौके पर मुखिया देवेंद्र सहित एएनएम, उप मुखिया, वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...