बिजनौर, मार्च 22 -- नहटौर। नहटौर शादीपुर सड़क निर्माण में धांधली की शिकायत पर अवर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पूर्व के डाले गए स्लैब को दोबारा डालने के लिए ठेकेदार को आदेश दिये। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रवेश कुमार ने सड़क निर्माण की जांच की। शिकायतकर्ता बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सैनी, सुभाष शर्मा, सुमित त्यागी, प्रधान उदित चौधरी,पदम् सैनी, आदि ने जहां से सड़क उखड़ रही है वहां से मानक सामग्री नमूना लेने की मांग की। अवर अभियंता प्रवेश कुमार ने बताया कि जो स्लैब डाला गया था उसमें कुछ मिट्टी का हिस्सा था, जिसे हटवाकर दोबारा से डालने के लिए कहा गया है। अभी सड़क का बीडीएम बेस चल रहा है। इसके उपरांत बीसी बेस (बारीक बजरी का स्लैब) होगा, जिसके उपरान्त सड़क का निर्माण...