जहानाबाद, नवम्बर 30 -- करपी, निज संवाददाता। बंसी थाना क्षेत्र के शादीपुर तथा बलौरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब बरामद की है। वहीं दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बंसी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इस क्रम में बलौरा नदी के किनारे से एवं शादीपुर गांव से कुल मिलाकर 15 लीटर देसी शराब बरामद हुई है। बलौरा गांव निवासी श्रीकांत कुमार तथा शादीपुर गांव निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...