गया, अप्रैल 10 -- प्रखंड के शादीपुर पंचायत की मठियापर खेल मैदान में बुधवार शाम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में शादीपुर की टीम ने मटियापर को 11 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया। मैन ऑफ द मैच जबर को व मैंन ऑफ द सीरीज मोनू को दिया गया। उद्घाटन जिला पार्षद कुंदन कुमार उर्फ भोला चौधरी, मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह, फूलचंद यादव व अर्जुन यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शादीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जबकि मठियापर की टीम ने 10 ओवर में 142 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...