बिजनौर, मई 30 -- कोतवाली देहात। शादीपुर के पास से होकर निकल रही नहर में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई लेकिन कोई पहचान नहीं हुई। शुक्रवार को करीब 11:30 बजे कोटा बिहार क्षेत्र के गांव शादीपुर के पास नहर में महिला का शव दिखाई दिया। महिला का शव होने की जानकारी मिलते ही आसपास क्षेत्र के भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सोचा मिलने पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सोलंकी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला का शव निकलवा कर शिनाख्त कराई लेकिन कोई कोई सफलता नहीं मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक का शरीर पानी में पड़े होने के कारण फूल गया था। मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। शव को लेकर अनुमान लगाया गया है कि यह 7 दिन से लेकर 10 दिन पु...