बांका, दिसम्बर 3 -- बांका, जीतेन्द्र कुमार झा। बांका बाबूटोला मोहल्ले की संजना शर्मा ने अपनी लगन और हौसले से पूरे समाज के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की है। सोमवार रात संजना की शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सत्य प्रकाश शर्मा के साथ संपन्न हुई। देर रात तक चली शादी की रस्मों के बाद जहां अधिकांश लड़कियां आराम करती हैं, वहीं संजना ने अपनी प्राथमिकता पढ़ाई को दी। मंगलवार सुबह उसकी मुंगेर में एलएलबी सेमेस्टर-4 की परीक्षा निर्धारित थी। सुबह चार बजे शादी की अंतिम रस्में पूरी होने के बाद संजना सीधे मंडप से परीक्षा देने मुंगेर के लिए रवाना हो गई। सुबह 10 बजे होने वाली परीक्षा के लिए वह समय पर कॉलेज पहुंची। इस दौरान उनके पति सत्य प्रकाश शर्मा कॉलेज परिसर के बाहर इंतजार करते रहे। परीक्षा समाप्त होते ही दोनों पटना के रूपसपुर स्थित ससुराल के लिए निकल पड़े, जहां श...