एटा, जनवरी 1 -- एटा। जीवनसाथी एप के माध्यम से संपर्क का शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने एवं नौकरी के नाम पर रुपये ठगने के मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने पीड़िता से 58 लाख रूपये की ठगी की थी। आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। एएसपी क्राइम योगेन्द्र सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को थाना साइबर क्राइम पर सूचना दी गई। जिसमें पीड़ित ने बताया कि जीवन साथी डाट कॉम के माध्यम से पीड़िता की मुलाकात कुलदीप कुमार उर्फ कुनाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गंगानगर थाना कुसमरा जसमई जिला मैनपुरी से हुई। जिसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर होटल में बुलाया और दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पीड़िता की नौकरी लगवाने के नाम पर विभिन्न खातों में 58 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट द...