मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शादियों में सजना-संवरना अस्थमा मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। दिन की गर्मी के बाद रात में नहाकर पार्टियों में जाने के बाद मरीजों को अस्थमा का अटैक आ रहा है। इस भीषण गर्मी में अस्थमा के मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में मेडिसिन के डॉक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि दिन की गर्मी के बाद रात को स्नान करने से मरीजों में अस्थमा उखड़ रहा है। दिन में तापमान अधिक होता है और शाम के बाद तापमान में कमी आती है। ऐसे में रात को स्नान करने से सर्द-गर्म का असर मरीजों पर पड़ रहा है। हर दिन 15 से 20 मरीज सदर अस्पताल में दमा उखड़ने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। मरीजों से पूछताछ करने पर वह बता रहे हैं कि रात में स्नान करने के बाद उनकी अस्थमा की तकलीफ बढ़ गई है। डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि स्ना...