अमरोहा, जनवरी 12 -- हसनपुर, संवाददाता नगर के कनेटा मार्ग के नजदीक आयोजित दो दिवसीय इज्तिमा के समापन अवसर पर बिजनौर के स्योहारा के मुफ्ती सलमान ने शादियों पर की जा फिजूल खर्ची पर चिंता जताई। पैगाम दिया गया कि निकाह रसूल-ए- खुदा की सुन्नत है। शादी के नाम पर जिस प्रकार फिजूलखर्ची बढ़ रही है उस पर रोक की आवश्यकता है। उन्होंने दीन के मुताबिक जिंदगी गुजारने पर बल दिया। मुल्क में अमन व चैन तथा तरक्की की दुआ के संग कार्यक्रम का समापन हुआ। बतौर खुसूसी वक्ता इज्तिमा को तकरीर करते हुए उन्होंने कहा कि शादी में अपनी शान- शौकत दिखाने के लिए तमाम मुसलमान पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। बहुत से लोग यह सब करने के चक्कर में कर्ज के जाल में फंस जाते हैं। गरीब की बेटी गुरबत में घर बैठी है, अमीर लोग इसे नहीं देख रहे। फरमाया कि निकाह को आसान करें। अल्लाह व रसूल ...