फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 6 -- शादी-ब्याह के सीजन में अक्सर होने वाले पटाखों के शोर और धुएं से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। फरीदाबाद शहर में अब किसी भी बैंक्वेट हॉल में शादी या अन्य समारोह होते हैं तो उसके संचालक को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एक शपथपत्र देना होगा कि वह कार्यक्रम में पटाखे नहीं चलवाएगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। स्मार्ट सिटी प्रदूषण के मामले में अक्सर शिखर पर रहता है। सर्दी में प्रदूषण का स्तर 450 पार कर जाता है। फरीदाबाद समेत दिल्ली एनसीआर में लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो जाते हैं। इसे देखते हुए तीन माह पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता को देखते हुए पटाखों-आतिशबाजी के उपयोग, निर्माण, बिक्री और भंडारण ...