देहरादून, नवम्बर 22 -- उत्तराखंड के जौनसार-बावर में खत शैली के 25 गांवों ने अमीरी-गरीबी का फर्क मिटाने के लिए अनूठा फैसला लिया है। अब इन गांवों में होने वाली शादियां और अन्य शुभ आयोजन बेहद सादगी से होंगे। सामाजिक समानता के लिए न अब महंगे तोहफे लिए और दिए जाएंगे और न शराब और फास्ट फूड परोसा जाएगा। दोहा गांव में सदर स्याणा राजेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई बैठक में खत शैली के सभी गांवों से लोग शामिल हुए। बैठक में सभी फैसले सर्वसम्मति से लिए गए। ये फैसले खत शैली के सभी गांवों में लागू होंगे। इनमें मागटी, नगऊ, क्यावा, हयो, दोउ, दोहा, छूटऊ, मटियावा, बजऊ, कैत्री, घिंगौऊ, कुनावा, बजऊ आदि गांव शामिल हैं।एक लाख का जुर्माना नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित परिवार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ उनके कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाए...