बागपत, नवम्बर 29 -- शादियां शुरू होते ही मार्गों से बसें गायब होने लगी है। शुक्रवार को जिलेभर में 200 से अधिक शादियां हुई। जिसके चलते बस स्टैंडों पर बसों का टोटा हो गया या। अधिकांश बसे बारात में लगी हुई थी। ऐसे में यात्रियों को आवागमन करने में असुविधा का सामना करना पड़ा। डग्गामार वाहन चालकों ने इसका खूब लाभ उठाया। जिलेभर में शुक्रवार को शादियों की धूम रही, तो दूसरी ओर बस स्टैंड पर यात्री परेशान होते रहे। बसे शादियों में लगी होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। उन्हें घंटों-घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ा। शामली से दिल्ली जाने वाली अधिकतर बसें शुक्रवार को बारात में लगी रही। यहीं हाल बागपत-मेरठ की बसों का रहा। इक्का-दुक्का बसें ही सड़कों पर दौड़ती नजर आई। जिसके चलते बागपत, बड़ौत, रमाला, बिनौली, खेकड़ा, पिलाना भह्वा, बालैनी समेत अन्य क्षेत्रों के...