नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के पश्चिम विहार इलाके में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शादी समारोह में गहने, नकदी और महंगे सामान चोरी करता था। पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह करमपुरा थाने का घोषित बदमाश है। बाहरी जिला पुलिस के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि बीते 19 अप्रैल को पश्चिम विहार स्थित लावण्या बैंक्वेट हॉल में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान गहने-नकदी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद एक मई को फोरिया बैंक्वेट हॉल में भी ऐसी ही घटना हुई थी। दोनों मामलों की जांच के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो एक संदिग्ध की पहचान हुई। वह दोनों ही विवाह समारोह में...