नई दिल्ली, अगस्त 13 -- यूटयूबर और बिग बॉस फेम अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पटियाला जिला अदालत ने दो मामलों में नोटिस जारी कर उन्हें 2 सितंबर को तलब किया है। एक मामला एक से ज्यादा शादियां करने का है तो दूसरा आरोप लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का। अरमान मलिक सोशल मीडिया पर अपनी दो पत्नियों के साथ सार्वजनिक रूप आते रहे हैं और बिग बॉस शो में भी गए थे।अरमान ने कीं चार शादियां? अरमान मलिक और उनकी पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के खिलाफ दविंदर राजपूत ने याचिका दायर की है। याची ने याचिका में आरोप लगाया है कि अरमान मलिक ने दो नहीं बल्कि चार विवाह किए हैं, जो हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन है। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत किसी भी हिंदू व्यक्ति को केवल एक ही विवाह करने की अनुमति है। याचिका में यह भी कहा गया है कि...