संभल, नवम्बर 8 -- शहर की सड़कों पर इन दिनों वाहन का ऐसा जाल बिछा है कि निकलना तक मुश्किल हो गया है। शादियों का सीजन और उसके साथ जुड़ी पार्किंग की अव्यवस्था। सामान्य दिनों में ही शहर की सड़कें वाहनों के बोझ से कराहती रहती हैं, लेकिन जैसे ही शादी-ब्याह का मौसम शुरू होता है। स्थिति कई गुना बिगड़ जाती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संभल शहर में दर्जनों मैरिज हॉल, बैन्क्वेट हॉल और गेस्ट हाउस हैं। जहां रोजाना हजारों लोग शादियों और समारोहों में शामिल होने पहुंचते हैं। लेकिन विडंबना यह है कि इनमें से ज्यादातर हॉलों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था ही नहीं है। जिन हॉलों में पार्किंग की सुविधा है भी, वहां सीमित वाहनों के लिए ही जगह होती है। नतीजा यह होता है कि मेहमान अपने वाहन सड़कों के किनारे खड़े कर चले जाते हैं। जिससे मुख...