जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- देवउठनी एकादशी के बाद शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में शादी वाले घर के लोग तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं। पूरे बाजार की रौनक बढ़ गई है। हर तरफ शहनाई की गूंज सुनाई दे रही है। बाजार भी सीजन को लेकर तैयार है। दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों की वेराइटी की भरमार है। शादी के सीजन में इस बार मैचिंग कपल ड्रेस की भी खूब डिमांड है। शोरूम में दूल्हा और दुल्हन के मैचिंग परिधान लांच किए किए गए हैं। बॉलीवुड के इस मैचिंग ट्रेंड को युवा भी फॉलो कर रहे हैं। बाजार में 10 हजार से लेकर 2 लाख तक के लहंगे मौजूद हैं। हालांकि 10 हज़ार से एक लाख के लहंगे ज्यादातर डिमांड में हैं। बिष्टूपुर अमायरा शोरूम के संचालक ने बताया कि वेडिंग लहंगे के लिए लोग 50 हजार से कम रेंज के ही लहंगे की डिमांड करते हैं, हालांकि उनके पास 2 लाख तक के लहंगे हैं...