सहारनपुर, मई 2 -- सहारनपुर। अंबाला हाईवे पर शादियों की वजह से पांच घंटे जाम लगा रहा, जिसमें कई एंबुलेंस भी फंसी रही। इससे मरीजों और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी मार्ग पर स्थित एक रिसोर्ट में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जसवंत सैनी की बेटी का भी शादी समारोह भी चल रहा था। ऐसे में कई वीआईपी लोगों के वाहन भी फंस रहे। वहीं, पुलिस के इंतजाम नाकाफी नजर आए। दरअसल, अक्षय तृतीया पर शादियों का शुभ मुर्हूत था। जिले के सभी बैंक्वेट, रिसोर्ट, होटल और बारात घर बुके थे। महानगर में अंबाला रोड और दिल्ली रोड पर कई बड़े रिसोर्ट हैं। ऐसे में बुधवार की रात शादियों की वजह से अंबाला रोड पर पूर्वी यमुनानहर से लेकर सरसावा तक करीब पांच घंटे जाम लगा रहा, जिसमें कई एंबुलेंस भी फंस गई। हूटर बजाए जाने और रास्ता दिए जाने के अनुरोध के बाद भी एंबुलेंस के चालक ...