नोएडा, नवम्बर 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सोना और चांदी के दामों में गिरावट और शादियों का सीजन शुरू होते ही जिले में आभूषण के कारोबार में उछाल आया है। आभूषण कारोबारियों का मानना है कि जिले में हर रोज करोड़ों रुपये का कारोबार हो रहा है। शहर में बड़ी-छोटी मिलाकर पांच सौ से अधिक ज्वेलरी की दुकानें और शोरूम हैं। सेक्टर-18, सेक्टर-27 अट्टा मार्केट और भंगेल-सलारपुर समेत अन्य बाजारों में 80 से अधिक दुकानें और 25 शोरूम हैं। देवउठनी एकादशी के दिन से शादियों का सीजन शुरू होते हैं कि सर्राफा बाजार में उछाल आया है। शादियां शुरू होने और सोना-चांदी के दाम कुछ कम होने से ज्वेलरी के अधिकांश शोरूम और दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है। लोग जरूरत के अनुसार सोना-चांदी, हीरे आदि की खरीदारी कर रहे हैं। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष और नोएडा ज्वेलर...