वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 13 -- सोमवार से सहालग शुरू हो जाएगी। शादियों के सीजन में एक तरफ जहां लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, वहीं गोरखपुर रूट पर निर्माण के काम के कारण ट्रेनों के कैंसिलेशन ने मुसीबत बढ़ा दी है। ऐसे में रोडवेज ने मोर्चा संभाला है। परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र ने 50 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है। इन बसों को ऑन डिमांड संचालित किया जाएगा। गोरखपुर के लिए चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और कमता बस स्टेशन से बसों का संचालन होता है। सबसे ज्यादा बसें चारबाग से संचालित होती हैं। गोरखपुर रूट पर बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, देवरिया जैसे प्रमुख जिले आते हैं। इन रूट पर प्रतिदिन हजारों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। सबसे ज्यादा दिल्ली-मुंबई से लोग आते हैं। निर्माण कार्यों की वजह से पांच मई तक इस रूट पर बड़ा ब्लॉक लिया गया है। इसकी वजह से बड़ी सं...