हापुड़, नवम्बर 21 -- शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और यातायात व्यवस्था धड़ाम हो चुकी है। शहर के प्रमुख तहसील चौपला पर शुक्रवार को एक बार फिर से यातायात व्यवस्था बिगड़ने से वाहन चालकों के साथ-साथ शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस जाम को खुलवाने का प्रयास करते रहे, लेकिन अतिक्रमण और ई-रिक्शा की वजह से जाम खुलने में कोई सफलता नहीं मिल सकी। शहर के प्रमुख तहसील चौपला पर शुक्रवार सुबह से ही जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर करीब 12 बजने के बाद जाम की कतार इतनी लंबी हो गई थी कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। तहसील चौपला से जुड़े दिल्ली-गढ़ रोड, बुलंदशहर रोड, कचहरी रोड और मेरठ तिराहा पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। जाम के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली वाहनों में सवार मासूम बच्चों को उठानी ...