गाजीपुर, अगस्त 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। वर्ष 2019 में मरदह थाने के रामसरेखा हत्याकांड में 13 तिथियों पर जिरह के लिए इंस्पेक्टर के उपस्थित नहीं होने पर एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया। शादियाबाद इंस्पेक्टर श्याम जी यादव को गिरफ्तार कर 22 अगस्त को पेश करने का आदेश सीओ भुड़कुड़ा को दिया। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शक्ति सिंह की अदालत में थाना मरदह में 2019 में हुए रामसरेखा हत्याकांड की सुनवाई सत्र परीक्षण संख्या 179/2019 राज्य बनाम सुशीला आदि की चल रही है। मुकदमे में गवाह श्याम जी यादव प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद का बयान अंकित होने के बाद जिरह के लिए कोर्ट ने 9 जनवरी 2025 से लगातार 13 तिथियां लगाई। लेकिन इंस्पेक्टर उपस्थित नहीं हुए। बुधवार को अदालत ने इसको गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया। सी...