वरिष्ठ संवाददाता, मई 14 -- मंगलवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन में अलग ही मंजर नजर आया। तीन दर्जन फौजियों को देश की रक्षा के लिए नियत गंतव्य की ओर जाना था। वातानुकूलित श्रेणी में चढ़े, तो टीटीई ने जवानों से जनरल बोगी में जाने को कह दिया। आरक्षित सीटों पर बैठे यात्रियों को यह रास नहीं आया। देशभक्ति के जज्चे का इजहार करते हुए फौजियों को अपनी सीटों पर बैठाया और टीटीई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। रेलमंत्री व डीआरएम को एक्स पर संदेश-वीडियो पोस्ट करके सहयोग मांगा। नतीजतन प्रयागराज स्टेशन पर सभी जवानों को रेलकर्मियों के सहयोग से एसी श्रेणी की बोगी में ही सीटें मिल गईं। वाराणसी निवासी विमल सक्सेना इसी ट्रेन में थे। कानपुर और फतेहपुर स्टेशन से करीब 35 जवान ड्यूटी पर जाने के लिए यात्रा वातानुकूलित श्रेणी की बोगी में चढ़ गए। उनके पास आरक्षित सीटें नहीं थीं। ...