बिजनौर, नवम्बर 4 -- नजीबाबाद। बज़्म ए जिगर नजीबाबाद की ओर से मौहल्ला रमपुरा में एक शाम मौहब्बतो के नाम महफिल ए मुशायरा व जश्न ए शादाब का आयोजन किया गया। शायर डाक्टर रईस अहमद भारती के मजमुए कलाम नुकुश ए अव्वल का विमोचन भी किया गया। मोहल्ला रम्पुरा स्थित शायर मौसूफ अहमद वासिफ के आवास पर एक शाम मौहब्बतो के नाम महफिल ए मुशायरा व जश्न ए शादाब का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन मौहम्मद मौअज़्ज़म खां एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि डाक्टर आफताब नोमानी ने साहिब ए जश्न शादाब ज़फ़र शादाब को अज़मल खां अजमल अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। मशहूर उस्ताद शायर डा रईस अहमद भारती के मजमुए कलाम नुकुश ए अव्वल का विमोचन भी किया गया। मुशायरे का आगाज डॉक्टर इल्यास ने हुज़ूर की शान में नात ए नबी पेश कर किया। हाफ़िज शादाब मुल्तानी, शहबाज़ अख्तर, मुजाहिद अली, डॉ...