नई दिल्ली, जनवरी 3 -- यूट्यूबर शादाब जकाती की कोस्टार और अक्सर उनके साथ वीडियो में दिखने वाली महिला के पति का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महिला का पति बोल रहा है कि मेरी बीवी शादाब भाई के साथ जा रही हैं। शादाब भाई लेकर जा रहे हैं। मैं अपनी मर्जी से भेज रहा हूं। महिला के पति ने बुधवार को इंचौली थाने में हंगामा कर दिया था। अपनी पत्नी पर उसे मारने की साजिश रचने की बात कहते हुए शादाब जकाती पर भी कई आरोप लगाए थे। थाने में रोते हुए अपनी और बच्चों की सुरक्षा की मांग की थी। अब इस वीडियो से मामले में नया मोड़ आने की संभावना है। हालांकि यह तय नहीं है कि वीडियो शिकायत के बाद का है या पुराना। शाबाद के साथ उनके वीडियो में दिखने वाली महिला के पति ने इंचौली थाने में शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे मारने के लिए साजिश रच रही है। वह बि...