मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में त्योहार मनाने की रणनीति बनी। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन से शांति समिति के सदस्यों और पूजा समितियों को अवगत कराया। बैठक में सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया। थानेदार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने को पुलिस पूरी तरह तैयार है। पूजा पंडालों में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों से पंडालों में अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकास और भीड़ नियंत्रण के लिए स्वयंसेवकों की व्यवस्था करन...