मथुरा, दिसम्बर 30 -- थाना जैंत पुलिस व सर्विलांस टीम की चेकिंग के दौरान धौरेरा के जंगल में 25 हजार के इनामी शातिर गौ तस्कर से मुठभेड़ हो गयी। जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक जैंत उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि वह निरीक्षक विवेक कुमार, सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा,उप निरीक्षक निशान्त पायल, संजीव कुमार के साथ सोमवार शाम धौरेरा के जंगल की ओर गश्त पर थे। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख कर वह बाइक छोड़ पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंच उसकी जानकारी करने पर पता चला कि गोली लगने से घायल बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी शातिर गौ तस्कर साहून निवासी बीवां, थाना फिरोजपुर झिरका, मेवात, हरियाणा है। पुल...