बुलंदशहर, अगस्त 11 -- कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी पुलिस ने अनूपशहर रोड के निकट चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 12 बाइक बरामद की हैं। आरोपी के पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोपी द्वारा चोरी किए वाहनों के कलपुर्जे अलग-अलग कर बेच दिए जाते थे। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का चालान कर दिया है। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीती रात देहात पुलिस की एक टीम ने गांव भाईपुरा से अनूपशहर मार्ग की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को चोरी की बाइक और तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पहचान प्रमोद पुत्र खेमचंद्र निवासी गांव रतनपुर थाना औरंगाबाद के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर गांव उटरावली से चोरी क...