कानपुर, नवम्बर 6 -- अकबरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुरूवार को एक वाहन चोर को तमंचा व दो कारतूसों के साथ दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए युवक की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक भी बरामद कर लीं। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम व चोरी की गाड़ियां बरामद होने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए शातिर का चालान कर दिया। इसके साथ ही मौके से फरार उसके साथी की तलाश में छापेमारी शुरू की है। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में जैनपुर चौकी प्रभारी सौरभ राणा व एसआई सोमवीर सिंह चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर जगदीशपुर थाना शिवराजपुर कानपुर नगर निवासी अमजद ऊर्फ हसनैन पुत्र रफीक को तमंचा व दो कारतूसों के साथ दबोच लिया, जबकि उसका साथी मटियामऊ अक...