चंदौली, जून 1 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर शनिवार की भोर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर एक शातिर लूटेरे को दबोच लिया। तलाशी में नगदी, मोबाइल सहित दो लाख की ज्वेलरी बरामद हुई। इसके खिलाफ वाराणसी, पीडीडीयू जीआरपी में पहले से 20 मुकदमे दर्ज हैं। अभी हाल ही में भारत गौरव एक्सप्रेस में महिला से सोने की चेन छिनैती की घटना में भी शामिल रहा। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की भोर मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश प्लेटफार्म संख्या दो के पूर्वी छोर पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है। इसकी जानकारी होने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत, सीआईबी इंस्पेक्टर अर्जुन यादव के साथ मय फोर्स घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की तलाशी में 42 500 नगद, चा...