चंदौली, सितम्बर 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते बुधवार की रात चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने एक शातिर महिला को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। महिला की बैग और ट्राली बैग से जवानों ने तलाशी में दौरान 20 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 22 हजार बताई जा रही है। जीआरपी आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के साथ बीते बुधवार की रात चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर स्थित फल की दुकान के समीप जवानों को देख एक महिला घबड़ाने लगी। संदेह के आधार पर महिला से पूछताछ करने और बैग और ट्राली बैग की तलाशी में शराब बरामद हुआ। थाने लाकर छानबबीन करने पर पता चला कि 19.890 लीटर अ...