गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- करंडा, (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के बाह्मणपुरा में बीते दस अक्तूबर को हत्या के मामले में गवाह अनिमेश मिश्रा के ऊपर जानलेवा हमला करने में शामिल शातिर को करंडा पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद मैनपुर ताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक करण्डा राजनरायन टीम के साथ ग्राम मैनपुर क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान एसओजी प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा की ओर से सूचना मिली कि बाह्मणपुरा में जानलेवा हमला करने के मामले वांछित अपराधी मैनपुर ताल की ओर बढ़ रहा है। सूचना पर करंडा पुलिस, एसओजी टीम और चौकी प्रभारी बड़सरा जितेन्द्र उपाध्याय ने दोनों ओर से घेराबंद...